जांजगीर चाँपा

ऑपरेशन रेस्क्यू राहुल:- राहुल ने जिंदगी, तो बचाव दल ने चट्टानों से जीती जंग…. रेस्क्यू के 108 घण्टे, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – हिम्मत और जीवन जीने की जीवटता के सामने कोई भी मुसीबत कट सकती है, जिसका जीता जागता उदाहरण राहुल बन गया है, जिसे बचाने रेस्क्यू टीम को 108 घण्टे तक लगातार ऑपरेशन चलाना पड़ा है, और राहुल को बचा लिया गया।

प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर दुआएं की जा रही थी और हुआ भी वही जिला प्रशासन,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवानों ने आखिरकार जीत हासिल कर ली।

फ़िलहाल राहुल को चिकित्सकों की निगरानी में अपोलो अस्पताल ले जाया जा रहा है, जहाँ उसका उपचार किया जाएगा।

शुक्रवार को 2 बजे की घटना…

जांजगीर चाम्पा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहरिद गांव का 10 वर्षीय राहुल साहू पिता राम साहू रोज की तरह शुक्रवार दोपहर में घर के पीछे अपनी ही बाड़ी में खेल रहा था । दोपहर 2 बजे के बाद से उसका कुछ पता नहीं चला ।

परिजन भी इस बात से बेखबर थे । पता चला है कि उन्हें इस बारे में तब पता चला , जब घर के ही कुछ लोग बाड़ी की तरफ गए। उस दौरान राहुल के रोने की आवाज आ रही थी । गड्ढे के पास जाकर देखने पर पता चला कि आवाज अंदर से आ रही है ।

बोरवेल का गड्ढा 80 फीट गहरा था, और बच्चा लगभग 65 फीट गहराई में फंसा था। जिसके बाद लोग मौके पर जुटते गए और फिर जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई थी।

मुख्यमंत्री ने पूरे रेस्क्यू मिशन पर रखी नज़र और दिए निर्देश

इस मामले के सामने आते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गंभीरता से राहुल को बचाने हर संभव प्रयास करने निर्देश देते रहे और पल पल का अपडेट लेते रहे उन्होंने अधिकारियों सहित राहुल के परिजनों से भी बात की और उन्हें आश्वासन दिलाया कि राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

रोबोट की ली जा रही थी मदद

इस गंभीर रेस्क्यू ऑपरेशन को डील करने के लिए गुजरात से रोबोटिक्स विशेषज्ञ को भी यहाँ बुलाया गया था, जहाँ रोबोट की मदद से राहुल को बाहर निकालने कोशिश की गई, लेकिन राहुल के डर जाने और तकनीकी खामियों की वजह से रोबोट की मदद नही मिल सकी।

चट्टान बनी मुसीबत…

राहुल को रेस्क्यू करने के दौरान गहराई में खुदाई के बाद जो दीवार राहुल और बचाव दल के बीच आई थी वह चट्टान समस्या खड़ी कर रही थी,

जिसे ड्रिलर और मैनुअल दोनों ही तरीको से काटा गया जिसके वजह से ही जो समय का अंतराल था वह बढ़ने लगा था।

error: Content is protected !!
Letest
नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी