
डेस्क

मंगलवार दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान पर काले काले बादल घिर आये। इसी के साथ जमकर बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान रतनपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक 40 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस गई। कल्हामार निवासी लताबाई रोज की तरह दोपहर 2:00 बजे अपने घर पर खाना बना रही थी । उनके घर के पास ही एक सागौन का पेड़ है । इस दौरान तेज बिजली कड़की और आकाशीय बिजली उस पेड़ की एक डाल पर गिरी ।

आसमानी बिजली गिरने से पेड़ की भारी-भरकम डाल गिरकर महिला के की झोपड़ी पर गिर गई, जिसके चलते महिला घायल हो गई । तुरंत आसपास के लोग मौके पर जुट गए और डायल 112 सर्विस की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाया गया है। इस हादसे में जहां महिला घायल हुई है वही उसका घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कच्चा मकान होने की वजह से पेड़ की भारी-भरकम डाल गिरने से मकान की छप्पर धसक गई है । फिलहाल महिला का इलाज जारी है।
