बिलासपुर

मंगला देशी शराब दुकान में सेंधमारी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… चोरी गए 3 लाख 60 हजार रुपए में से 1 लाख 68 हजार रुपए बरामद

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला देशी शराब दुकान में 20 अगस्त की रात अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर काउंटर से 3 लाख 60720 रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों की तलाश की, जिन्हें महत्वपूर्ण सफलता मिली, पुलिस के हाथ गिरवर जायसवाल और गोरेलाल पावले निवासी दैहानपारा सरकण्डा बिलासपुर लगे, जिन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो दोनों साथ मिलकर सेंधमारी करना स्वीकार किये, मामले में धारा 34 भा.द.वि. जोड़ी गई तथा आरोपियों का कथन लिया गया। आरोपियों के द्वारा चोरी किये 3,60,720/- रुपये में से कुछ रकम खाने पीने व जुआ खेलने में खर्च कर देना 50,000/- रूपये को बैंक खाता में जमा कर रखना बताने तथा बचत 95,000/- रुपये, घटना में प्रयुक्त दो नग सब्बल, एक नग मोटर सायकल को आरोपी गिरवर जायसवाल एवं 23,000/- रुपये, 50,000/- रुपये का बैंक जमा पर्ची एक नग व एक नग बैंक पासबुक को आरोपी गोरेलाल पावले से बरामद किया गया है, वही आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक प्रदीप आर्य, उपनिरीक्षक रमेश पटेल, के साथ थाना सिविल लाईन स्टाफ एसीसीयू बिलासपुर प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, प्रआर. बलबीर सिंह, देवमून पुहूप, आरक्षक सरफराज खान, तरुण केशरवानी, तदबीर पोर्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम...