
डेस्क

कोटा जनपद पंचायत अंतर्गत खोंगसरा ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम टाटीधार से ग्राम चांटि दाड़ के पास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सर्गोड नाला में पुल का निर्माण किया गया था जिसका निर्माण एजेंसी अविनाश बिल्डकाम प्राईवेट लिमिटेड बिलासपुर था पुल निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में बहुत ज्यादा सहूलियत होने लगा था लेकिन 2 बरसात के बाद ही पुल आधे से टूट के नदी में बह गया पुल निर्माण के समय बकायदे पी एम जे एस वाई के इंजीनियर निर्माण स्थान से गायब रहते थे जिसका खामियाजा अब सामने आने लगा नवनिर्मित पुल अपने गरिंटी में ही बह गया जिससे साफ दिखाई पड़ता है इस क्षेत्र के सड़क और की मजबूती क्या होगी जबकि इस पुल से क्षेत्र का सबसे बढ़िया पर्यटन स्थल चांदनी धारा है जहा दूर दूर प्रयटक आते है अब जब यह पुल बह गया तो पर्यटक भटक जाने को मजबुर हो रहे है कुल मिला कर बैगा आदिवासी क्षेत्र में जो विकास कार्य हो रहा वो जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार के भेंट चड़ रहा है
जबकि आमागोहन में बन रहे सड़क के गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों के द्वारा लोक सुराज अभियान में शिकायत किया गया था जिसे तत्काल अधिकारियों एवं ठेकेदार के द्वारा मरम्मत करवाया गया अगर समय रहते इस गुणवत्ता हिन कार्य को सही करवाया जाता तो आज यह पुल ग्रामीणों के लिए चालू रहता
यह क्षेत्र अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया भी है जहा बेलगहना मार्ग से वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी आते जाते है लेकिन पुल के बह जाने से वन विभाग के अधिकारियों का को घूमना पड़ता है जहा दूरी ज्यादा पद्धति है