
हरिशंकर पांडेय
मल्हार – गुरुवार को मल्हार पुलिस ने निजात अभियान के तहत नगर में नशे के खिलाफ बड़ी रैली निकालकर लोगो को नशे से दूर रहने अपील की साथ ही किसी भी तरह के नशे के सामग्रियों की बिक्री नही हो, इसके लिए सभी को जागरूक रहने कहा गया। नशामुक्ति रैली में स्व सहायता समूह की महिलाओ के अलावा अन्य लोगो ने भी हिस्सा लिया।
चौकी प्रभारी प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकली रैली बस स्टैंड से मेला चौक, देवांगन मोहल्ला, स्कुल चौक, बुधवारी बाजार चौक होते हुए माँ डिडनेश्वरी मंदिर पहुँची जहां नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कैवर्त ने पुलिस विभाग के द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्ति अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि नशे की लत व इसका व्यापार हमारे समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है
इसलिए सभी को मिलकर इससे लड़ना होगा और इस लड़ाई का प्रतिफल भी अच्छा मिलेगा। एल्डरमेन नवीन अग्रवाल ने कहा कि आज नशा ही समाज के लिए सबसे बड़ी समस्या है इसलिए इसके खात्मे के लिए आम लोगो को सहभागी बनना पड़ेगा साथ ही इसके कारोबार करने वालो की पहचान कर कानूनी कार्यवाही करवानी पड़ेगी। नारकोटिक्स, ड्रग्स व अवैध नशे के खिलाफ यह व्यापक अभियान समाज को नई दिशा देगी।