बिलासपुर

पिछले 15 घंटों से नाले में फंसा है घोड़ा, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा निगम का अमला

आलोक

बिलासपुर नगर निगम का विस्तार किया जा रहा है लेकिन पूर्व नगर निगम क्षेत्र को ही निगम के कर्मचारी संभाल नहीं पा रहे हैं। इसका नजारा एक बार फिर तोरवा क्षेत्र में देखा गया। यहां गुरुनानक चौक से आगे लक्ष्मी लक्ष्मी रुई भंडार के बगल में मुख्य नाली का स्लैब काफी दिनों से टूटा पड़ा है ।नाली की गहराई करीब 8 से 10 फीट है इसलिए इसमें किसी के भी गिर जाने का खतरा हमेशा मंडराता है। शनिवार रात में अंधेरे की वजह से एक घोड़ा नाली में गिर गया और गहराई होने की वजह से वह नाली से वापस बाहर नहीं निकल पाया। रविवार सुबह लोगों को घोड़े के हिनहिनाने की आवाज से इसका पता चला। आसपास के लोगों ने कुछ कोशिश की लेकिन वह घोड़े को नाली से निकालने में सफल नहीं हुए ।

वहीं इसकी सूचना नगर निगम को दे दी गई लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों को रेस्क्यू करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसलिए सूचना के घंटो बाद भी कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है, वहीं 14 से 15 घंटे से घोड़ा नाली में फंसा हुआ है और उसकी हालत हर बीतते समय के साथ खराब होती जा रही है। शहर की खुली नालियों में कभी कोई गाय तो कभी कोई घोड़ा या अन्य मवेशी गिरकर कर अपनी जान गवा रहे हैं लेकिन निगम कर्मियों की नींद टूट ही नहीं रही है। और इन्हीं के भरोसे बिलासपुर नगर निगम के विस्तार की योजना बनाई जा रही है । खबर लिखे जाने तक मौके पर निगम का कोई हमला नहीं पहुंचा था और ना ही घोड़े को बाहर निकालने की कोशिश शुरू हो पाई थी। कुछ दिन पहले इसी तरह मुंगेली में एक नाली में ऊंट गिर पड़ा था जिसे नगर पालिका के कर्मचारियों ने बड़ी कोशिशों के बाद निकाला था।

error: Content is protected !!
Letest
वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का...