
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – मामूली विवाद के बाद दुकान संचालक
पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां दो युवकों ने घर लौट रहे दुकान संचालक पर ब्लैड से हमला कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई चौक का है। जहां नुतन चौंक सरकंडा में इलेक्ट्रानिक दुकान संचालित करने वाले
हर्ष उपाध्याय रोज की तरह की रविवार को भी
अपने दुकान से अपने घर सूर्या चौंक जा रहा था कि बहतराई चौंक के पास करीब रात 08.30 बजे युवराज साहू और उसका एक दोस्त ने प्रार्थी के साथ गाड़ी ठीक से नही चलाने की बात कहते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। बात यही नहीं रुकी आरोपियों ने प्रार्थी के पीठ पर ब्लेड से हमला कर दिया। जिसे प्रार्थी के पीठ पर चोटे आई है। इधर मामले में पीड़ित के शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 126(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।