
गुरुवार को अचानक रेलवे स्टेशन निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआरएम ने इसके निर्देश अधिकारियों को दिए

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
बिलासपुर रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डे की तरह खूबसूरत बनाने की योजना के तहत लगातार काम किए जा रहे हैं बिलासपुर स्टेशन के भीतर के हिस्से को चमकाने के बाद अब प्रवेश द्वार के बाहर के हिस्से पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है ।यहां सौंदर्यीकरण के लिहाज से परिसर को हरा-भरा करने फूल और पौधे लगाने की योजना है। गुरुवार को रेलवे डीआरएम आर राजगोपाल ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । उन्होंने अधिकारियों को इस मौके पर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बिलासपुर रेलवे स्टेशन की खूबसूरती निखारने के साथ यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है । बाहर बेतरतीब पार्किंग को हटाकर गेट नंबर 3 के सामने नारियल के पेड़ लगाने की तैयारी की जा रही है, वही कार और ऑटो स्टैंड को पीछे शिफ्ट कर सामने के हिस्से में उद्यान बनाने की योजना है। यहां सजावटी पौधे और फूलों के पेड़ लगाए जाएंगे । गुरुवार को अचानक रेलवे स्टेशन निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआरएम ने इसके निर्देश अधिकारियों को दिए। बाहरी हिस्से में सुधार के निर्देश देने के बाद डीआरएम बिलासपुर स्टेशन के भीतरी हिस्से में भी पहुंचे और यहां खानपान के स्टॉल का जायजा लिया, उन्होंने पाया कि डोर मेट्री से धुआं बाहर जाने की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है, उन्होंने इस कमी को दूर करने के निर्देश दिए । पूरे स्टेशन में घूम कर उन्होंने मौजूदा व्यवस्था और निकट भविष्य में तैयार होने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया।