छत्तीसगढ़बिलासपुर

युवा संसद के बहाने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को कर रही रिचार्ज,, युवा वोटरों को साधने की है कोशिश

हर संसदीय क्षेत्र से चुनकर आया प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की आवाज बुलंद करता है साथ ही यही सांसद देश के लिए नीति निर्धारित करते हैं

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने युवा कार्यकर्ताओं को तैयार कर रही है। अगले चुनाव में युवा वोटरों को साधने के लिए पार्टी द्वारा बुधवार को युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभागार ने किया गया । भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था से युवा कार्यकर्ताओं को परिचित कराने के साथ यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव कार्यक्रम में अभी से प्रचार-प्रसार में जुट जाने के लिए कहा गया। यहां पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को भारत की संसदीय कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई । भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था तो है ही साथ ही इस त्रिस्तरीय व्यवस्था का अनुसरण दुनिया के अधिकांश देश करते हैं । जनता का जनता के लिए जनता द्वारा नीति निर्धारण करने की परिकल्पना को यहाँ साकार किया जाता है । हर संसदीय क्षेत्र से चुनकर आया प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की आवाज बुलंद करता है साथ ही यही सांसद देश के लिए नीति निर्धारित करते हैं । मुमकिन है आज के युवा कार्यकर्ताओं में से कल कोई सांसद बनकर सदन में यही जिम्मेदारी निभाए ,इसीलिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व करने के दौरान एक-एक कार्यकर्ता संसदीय प्रणाली से भी परिचित रहे। छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम की शुरुआत बिलासपुर से की गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यहां शामिल हुए जिन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के कार्य स्वरूप की बारीकी से जानकारी दी गई ।
स्कूली पाठ्यक्रम में भी नागरिक शास्त्र के तहत संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी मौजूद होती है लेकिन जिस तरह भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को इस व्यवस्था से परिचित करा रही है उस प्रयास को सराहनीय कहा जा सकता है। बिलासपुर के युवा संसद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के अलावा हर्षिता पांडे ,रामदेव कुमावत, दीपक सिंह समेत कई महत्वपूर्ण चेहरे मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय...