बिलासपुर

रतनपुर में थाली , प्लेट ,गिलास ,कटोरी मिलेगी मुफ्त, मोदी प्रशंसक का अनोखा तोहफा

डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 69 वा जन्मदिन मना रहे हैं। हमेशा की तरह प्रधानमंत्री ने इस दिन भी छुट्टी लेने की जगह लोक हित और देश हित के कार्यों को प्राथमिकता दी है तो उनके भक्त भला कैसे पीछे रहते । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्शों से प्रभावित देशभर में उनके प्रशंसक अपने ही अंदाज में उनका जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उनकी योजनाओं को लागू करने की कोशिश भी हो रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक मुक्त भारत का नारा दिया था।

इसे सच करने की कोशिश उनके ही एक प्रशंसक ने उनके जन्मदिन पर की है ।आमतौर पर देखा जाता है कि किसी पार्टी, पिकनिक या समारोह के बाद आसपास डिस्पोजेबल थाली प्लेट गिलास, कप के ढेर लग जाते हैं। इससे ढेर सारा प्लास्टिक कचरा इकट्ठा होता है। इसके विकल्प के तौर पर या तो लोग दोना -पत्तल इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर स्टील या फाइबर के कप प्लेट। एक तो लोगों की आदत बिगड़ चुकी है, ऊपर से वे इस पर कम खर्च करना चाहते हैं, इसलिए टेंट से बर्तन मंगाने की जगह सस्ते डिस्पोजल कप प्लेट गिलास का इस्तेमाल किया जाता है। इसी बात को भांपते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर रतनपुर में टेंट व्यवसाई और भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष कन्हैया यादव ने एक नई पहल की है। अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने एलान किया कि प्लास्टिक और थर्माकोल के प्लेट, गिलास, कप आदि का इस्तेमाल करने की जगह लोग उनसे थाली, प्लेट, कटोरी, चम्मच, गिलास निशुल्क ले जा सकते हैं । इन सब बर्तनों का यादव टेंट हाउस कोई किराया नहीं लेगा। यादव टेंट हाउस के संचालक कन्हैया यादव ने कहा कि पार्टी के दौरान धड़ल्ले से प्लास्टिक डिस्पोजल का इस्तेमाल होने से पार्टी के बाद प्लास्टिक कचरा कचरे का ढेर इकट्ठा हो रहा है और इसी कचरे को समाप्त करने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, लिहाजा उनके प्रशंसक होने के नाते कन्हैया यादव मानते हैं कि इस दिशा में सार्थक पहल की आवश्यकता है। इसीलिए उन्होंने अपने प्रिय प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रतनपुर के नागरिकों को यह अनोखा तोहफा दिया है ।

जाहिर है जब यही सब बर्तन रतनपुर में निशुल्क मिलेंगे तो लोग बेवजह प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग धीरे-धीरे बंद करेंगे और इससे प्लास्टिक कचरे के ढेर में कमी आएगी। रतनपुर में यादव टेंट हाउस के इस कदम की सराहना हो रही है, वही उम्मीद की जा रही है कि अन्य शहरों में भी इस तरह की पहल हो और लोग आगे आकर ऐसा कदम उठाए, जिससे प्लास्टिक कचरे में कमी आए । वही लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है ।वे भी कम से कम प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग करें और अगर इस तरह का ऑफर उनके शहर में है तो फिर प्लास्टिक डिस्पोजल की जगह निशुल्क गिलास, थाली, कटोरी, चम्मच को प्राथमिकता दें, जिससे आने वाले दिनों में निसंदेह प्लास्टिक डिस्पोजल के उपयोग में कमी आएगी और प्लास्टिक कचरे का ढेर भी धीरे-धीरे छोटा होगा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...