
डेस्क

शराब के नशे में वह ऐसे मदमस्त हुआ कि उसकी जेब से कब 19000 रुपए उड़ा लिए गए उसे पता भी नहीं चला। लेकिन पुलिस की सतर्कता से चोरी के आरोपी भी धर दबोच लिया गए। तेलीपारा में रहने वाला रविशंकर सोनी टेलर्स शॉप में नौकरी करता है। वेतन के रूप में मिले रुपए को उसने अपनी भाभी के पास जमा कर दिया था। 15 तारीख को वह अपनी भाभी से 19 हज़ार रुपये लेकर एटीएम में जमा करने पहुंचा था, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से वह रुपए जमा नहीं कर पाया। इसके बाद वह अपने दोस्त हरीश निषाद के साथ पुराना बस स्टैंड पहुंचा और दोनों ने छक कर शराब पी। नशे में धुत होने के बाद रविशंकर बस स्टैंड में ही सो गया। जब नशा कुछ कम हुआ और आंख खुली तो पता चला कि उसकी जेब में मौजूद 19000 रूपए किसी ने गायब कर दिए हैं। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि उसके सोने के दौरान उसके दोस्त राजकुमार केवट और नारायण साहू उसके पास बैठे थे, इसलिए मुमकिन है कि दोनों ने ही रकम चोरी की हो । इसके बाद रविशंकर सोनी ने तार बार थाने में शिकायत दर्ज कराई। नामजद शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों संदिग्धों को पकड़ा, जिन्होंने चोरी करने की बात कबूल कर ली। नशे में धुत अपने दोस्त को देखकर इन्हीं दोनों कलयुगी दोस्तों ने उसकी जेब से 19000 रु पार कर दिए थे, जिसमें से अधिकांश रकम इन लोगों ने नशा और मौज मस्ती में खर्च भी कर डाला ।पुलिस ने दोनों के पास से सिर्फ 6300 रु ही बरामद किया। एक तो रवि शंकर सोनी जैसे लोग, जो शराब पीकर कहीं भी सो जाते हैं और उस पर उसके राजकुमार केवट और नारायण साहू जैसे दोस्त जो अपने ही दोस्त की जेब काटने में भी गुरेज नहीं करते।