
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अमानत में खयानत का मामला प्रकाश में आया है। जहाँ हनुमान मंदिर के एक पंडित की कार को आरोपी द्वारा लेकर वापस नही किया जा रहा है। जहाँ घटना के चार माह बाद प्रार्थी ने न्याय की गुहार सरकंडा पुलिस से लगाई है। सरकंडा थाना क्षेत्र निवासी रामकृष्ण त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह पुराना बस स्टेण्ड में हनुमान मंदिर में पूजा पाठ का काम करते है। कुछ वर्ष पूर्व उन्होने किसी तरह बैंक लोन लेकर एक कार खरीदी थी। उन्होने बताया कि उनकी कार क्रमांक सी जी 10- ए डबलू 2085 ऑल्टो को उनके जान पहचान राजकिशोर नगर निवासी संदीप पाटनवार नाम के व्यक्ति ने निजी काम के लिए उनसे मांगा था। जिस पर 19/12/2022 को प्रार्थी ने आरोपी को वसंत विहार कॉलोनी गेट के पास आरोपी को अपनी कार दे दी थी। जिसके बाद आरोपी तो कुछ दिनो तक काम में फंसे होने का बहाना बनाकर प्रार्थी को कार को वापस नहीं किया। उसके बाद वह अपने घर से ही गायब हो गया। यही नहीं फोन के माध्यम से आरोपी प्रार्थी को लगातार गुमराह करता रहा। पर आखिरकार प्रार्थी के सब्र का बांध टूटा और प्रार्थी ने घटना के चार माह बाद आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। वही मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।