
डेस्क

लोरमी पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में हैं । चिराग तले अंधेरा की तर्ज पर थाने में आयोजित जगराता कार्यक्रम के दौरान महिला चेन स्नेचिंग का शिकार हो ग।ई इससे पुलिस की कार्यशैली साफ समझी जा सकती है कि निष्क्रिय हो चुकी पुलिस की वजह से किस तरह लोरमी क्षेत्र में अपराधी बेखौफ है और थाना परिषद में आयोजित कार्यक्रम में भी वे वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे। थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों की अकर्मण्यता की वजह से लोरमी क्षेत्र में जुआ सट्टा और अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है । अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है। पिछले दिनों एक आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों द्वारा भी पुलिस पर हमला कर दिया गया।

आरोप है कि पुलिस अधिकारियों की अक्षमता की वजह से खुड़िया क्षेत्र देह व्यापार का नया अड्डा बन चुका है। पूरे लोरमी क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था से नाराज लोगों ने थाने में हंगामा मचाया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मौजूदा अधिकारी को हटाने की मांग की। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार असफल रहने और अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप के बावजूद मौजूदा अधिकारियों को नहीं हटाया जाना इस ओर इंगित कर रहा है कि लोरमी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाली को लेकर खुद आला अधिकारी गंभीर नहीं है। इस मामले में लगातार व्यापारियों और आम नागरिकों का बढ़ता गुस्सा संकेत दे रहा है कि लोरमी में पुलिस और पब्लिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।