जांजगीर चाँपा

अमानत में खयानत:- राईस मिल से लाखों का चावल लेकर ट्रक चालक हुआ फरार…पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार,

भुवनेश्वर बंजारे

जांजगीर – राइस मिल से चावल लेकर गायब होने वाले ट्रक को पकड़ने में अकलतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहा अमानत में खयानत करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन सहित चावल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रसिक अग्रवाल ने 23 जुलाई 2025 को अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी रसिक बिहारी फूड प्राइवेट लिमिटेड नाम से राईस मिल है। जहा से 1350 बोरी चावल को वापी गुजरात भेजा जाना था। जिसके लिए प्रार्थी ने छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्टर बिलासपुर से संपर्क 13 जुलाई 2025 को किया। जहा छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट के द्वारा प्रार्थी रसिक बिहारी को ट्रक क्रमांक सीजी04 पीवी 2156 उपलब्ध कराया गया। उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइवर का लाइसेंस चेक करने के बाद उक्त वाहन से प्रार्थी ने 14 जुलाई 2025 को चावल लोड कर वापी गुजरात के लिए ड्राइवर छोटे लाल के साथ रवाना किया गया था।

दो दिन बाद छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट बिलासपुर के द्वारा वाहन स्वामी और ड्राइवर से संपर्क किया गया जो मोबाइल नंबर लगातार बंद आने से ट्रांसपोर्टर के द्वारा खोज बिन किया। प्रार्थी ने भी अपने स्तर पर गाड़ी की खोज ख़बर की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इधर मामले में प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जहा पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल के साथ सयुक्त रूप जांच शुरू कि तब पुलिस को पता चला कि राइस मिलर के चावल को हजम करने का प्लान बनाकर आरोपी चितरंगी जिला सिंगरौली निवासी बृजेश साहू अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त 11 लाख बावन हजार कीमती चावल को वापी गुजरात के जगह सीधी ले जाने का प्लान था। जिसको अंजाम देने आरोपी ट्रक क्रमांक CG 04 PL 2146 जो कि सीधी मध्यप्रदेश निवासी वीरेंद्र साहू के नाम से पंजीकृत था। उसका नंबर बदल और फर्जी दस्तावेज लेकर मिल पहुंचा था। जहा से चावल लेकर वह रफू चक्कर हो गया।

जब पुलिस ने आरोपी बृजेश साहू को गिरफ़्तार किया तो उसने बताया कि वह ट्रक को गुजरात वापी ना ले जाकर पूर्व प्लानिंग के साथ सीधी जिला लेकर जाना था परन्तु ट्रक छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश बार्डर के पास कुकदूर में खराब हो जाने से, ट्रक में लोड चावल को दूसरे ट्रांसपोर्टर से बात करके दूसरे ट्रक में सीधी लेकर चले गए। जहा मेड़वाश सीधी निवासी कमलेश गुप्ता के गोदाम में डंप कर दिया था। इधर मामले में आरोपी बृजेश साहू के बयान के अनुसार पुलिस ने वीरेंद्र साहू के ट्रक को कवर्धा कुकदूर के पास से जप्त किया गया साथ ही घटना में रेकी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो क्रमांक MP 53 TA 1533 को भी जप्त किया गया। इसके अलावा आरोपी कमलेश गुप्ता के गोदाम से 600 बोरी चावल जप्त किया गया है, दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर थाना अकलतरा लाकर विधिवत कार्यवाही की जा रही हैं। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा और साइबर टीम जांजगीर तथा थाना अकलतरा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,