बिलासपुर

होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई शुरू, प्रशासन हुआ सख्त पहली एफआईआर दर्ज

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – देश के हजारों कोरोना पॉजिटीव मरीजो के बीच 50 से अधिक लोगो की मौत की चिता अभी ठंडी भी नही हुई, इसके बावजूद न्यायधानी के लोग इससे सचेत होते नजर नही आ रहे है। शहर में लॉक डाउन के बीच एक ओर कुछ खुदगर्ज लोग फिजूल घरों की सीमा लांघ मौत को न्यौता देने आतुर है। तो वही दूसरी ओर होम आइसोलेशन में रहने वाले भी विभाग के निर्देशों को धता साबित करने में लगे है। ताजा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जहाँ होम आइसोलेशन में रहने वाले एक युवती ने होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन किया है।

आपको बता दे यह जिले का ऐसा पहला मामला है जिसमे स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध युवती को महामारी अधिनियम की धारा 3 का उल्लंघन करना पाया है। सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपीया प्लेन से कोलकाता से रायपुर तक सफर की थी। जहाँ उसके बगल सीट मे बैठा महाराष्ट्र का व्यक्ति कोरोना पॉजीटीव पाया गया है, जिसको लेकर 31 मार्च को स्वास्थ्य टीम द्वारा आरोपीया को कोरोना संभावित होने के कारण ब्लड सेंपल लेकर ब्लड को जांच हेतु रायपुर भेजा गया है , आरोपीया एवं उनके पुरे परिवार को होम कोरेंटाईन का सुझाव देकर घर के दरवाजे में पोस्टर चिपका कर 21 अप्रैल तक आईसुलेशन में रहने निर्देशित किया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच में पाया गया कि स्पष्ट निर्देशों के बावजुद उक्त आदेशों की अवहेलना करते हए आरोपीया द्वारा घर के बाहर चिपकाये गये पोस्टर को फाड़कर घर के बाहर फेंक दिया है तथा बाहर भ्रमण कर रही थी। जिसकी शिकायत सरकंडा पुलिस को की गई, जिस पर मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

कोरोना संदिग्धों की ऐसी हरकत से बढ़ सकती है

मुश्किलें

जिले से कोरोना संदेही के रूप में चिह्नांकित सरकंडा की युवती जो कोलकाता से लौटी थी। इस युवती को घर में भी आइसोलेट रहने की हिदायत दी गई थी लेकिन यह लगातार शहर में घूम रही थी और वह इस बीच काफी लोगों से मिली है। इस युवती की इस हरकत के चलते शहर में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ने की प्रबल संभवना है।

लापरवाही बरतने वालो को नही बख्शा जाएगा..

जिला प्रशासन के निर्देश पर दूसरे राज्यों के प्रवास से वापस आए और ऐहतियात के रूप में होम आइसोलेशन का पालन नहीं कर रहे व्यक्तियों को क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जा रहे है। प्रशासनिक अमले द्वारा समझाइश देने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नही किया जा रहा है और घरों से बाहर निकलकर अन्य नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरे में डाला जा रहा है। जिसको लेकर अब जिला प्रशासन ने कड़े निर्णय लेते हुए,स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है कि होम आइसोलेशन के नियमों के उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार