
डेस्क

7 दिन पूर्व तखतपुर में जिस महिला की लाश घर में पाई गई थी उसकी हत्या जमीन विवाद को लेकर बेटी ने की थी इसका खुलासा आज तखतपुर पुलिस ने किया। एसडीओपी रश्मित चावला ने बताया कि ग्राम विचारपुरकापा निवासी प्रार्थी नोहर सतनामी पित बुधराम सतनामी ने थाने में 19 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पडोस के घर से बदबू आ रही है।वह कुछ समय तक इधर उधर देखता रहा और जब आगे बढा तो यह दुर्गंध पडोस के घर से ही आने का एहसास हुआ तो इसकी सूचना तत्काल थाने में दी गई। पुलिस तत्काल विचारपुर पहुंचकर उस घर का दरवाजा तोडकर जब अंदर दाखिल हुआ तो दरवाजा खुलते ही भारी दुर्गंध आने लगी। काफी प्रयास के बाद जब वे घर के अंदर पहुंचें तो उस घर में रहने वाली 80 वर्षीय वृद्ध महिला ठगिया बाई पति रतिराम की खाट में बंधी सडी गली लाश पडी हुई थी। लाश की स्थिति को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना लगभग 15 दिवस पहले की होगी ।

वहीं परिजनों ने आंशका जताई है कि ठगिया बाई की हत्या कर उसकी लाश को खाट से बांधकर छोड दिया गया था और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया था। सूचना पर पुलिस ने भादवि की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था जिसमें पुलिस ने पाया कि बेटी कमलाबाई बघेल उर्फ गीताबाई उम्र 52 वर्ष निवासी विचारपुर कापा से पूछताछ की गई जिस ने बताया कि 3 सितंबर की रात्रि लगभग शाम 7 बजे मां ठगिया बाई पति रतिराम के घर में दोनों खाना खाए । इसी बीच जमीन संबंधी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया । ठगिया बाई पति रतिराम अपनी बेटी को गंदी गंदी गाली देने लगी जिससे बेटी गुस्से में आकर मां का गला दबा दिया और सिर पकड़कर खाट पर पटक दिया जिससे मां की मौके पर मृत्यु हो गई थी शक ना हो इस बात को छुपाने के लिए मां को खाट में बांध कर चली गई थी और घर में दरवाजा बंद कर दिया था महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया इस हत्याकांड को सुलझाने में एसडीओपी रश्मीत चावला थाना प्रभारी राकेश चौबे सहित अन्य स्टाफ की मेहनत रंग लाई