बिलासपुर

निगम को मिला स्मार्ट सालिड वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड , बेंगलुरु के अवार्ड फंक्शन में कमिश्नर पाण्डेय ने लिया अवार्ड

डेस्क

नगर निगम को सालिड वेस्ट मैनेजमेंट पर स्मार्ट कार्य करने के लिए विशेष सम्मान के खिताब से नवाजा गया। बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर व स्मार्ट सिटी लिमिटिड के एमडी प्रभाकर पाण्डेय और उपायुक्त व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जनरल मैनेजर खजांची कुम्हार ने अवार्ड प्राप्त किया।

हाल ही में भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इसके लिए स्मार्ट सिटी में शामिल शहरों से स्मार्ट कार्यों का एसाइनमेंट मंगाया गया, जिसमें निगम द्वारा स्मार्ट सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत चल रहे वर्तमान और भविष्य के कार्यों का प्रोजेक्ट भेजा गया। इसके बाद भारत सरकार द्वारा शहर के स्मार्ट सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की मार्किंग की गई। इसमें निगम के अंतर्गत चल रहे सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यप्रणाली को स्मार्ट सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का दर्जा दिया गया, जिसमें कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के अंतर्गत वर्तमान और भविष्य में होने वाले कार्यों को जांच और परख कर मार्किंग की गई। इसके लिए 100 में से 80 स्मार्ट सिटी ने प्रोजेक्ट दिया था, जिसमें 50 स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को सलेक्ट किया गया। इसमें से 10 स्मार्ट सिटी को अवार्ड के लिए नामांकित किया गया, जिसमें हमर बिलासपुर स्मार्ट सिटी भी शामिल हुआ। बेंगलुरु में बुधवार को आयोजित अवार्ड सेरेमनी के लिए कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय को बुलाया गया था। भव्य रूप से आयोजित कार्यक्रम में मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के संयुक्त सचिव श्री कुणाल कुमार और कर्नाटक के प्रिंसिपल सेकेट्री द्वारा कमिश्नर व स्मार्ट सिटी लिमिटिड के एमडी श्री प्रभाकर पाण्डेय और उपायुक्त व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जनरल मैनेजर श्री खजांची कुम्हार को अवार्ड दिया गया।


लगातार किया जा रहा है प्रयास

कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि स्मार्ट सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने लगातार सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट को और बेहतर बनाने के लिए हाल में ही दो टोल फ्री नंबर जारी किय गया है। इसी तरह कमांड सेंटर में विकल मानिटरिंग सिस्टम भी शुरू किया गया है, जिसमें हाइटेक व्यवस्था के साथ समय सीमा पर शिकायतों का निराकरण करने शहर की सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है।


इससे पहले मिला है कई अवार्ड

इससे पहले नगर निगम को साल 2018 में स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में 22 वां और राज्य में दूसरा स्थान मिला था। इसी तरह 5 एस्कोच अवार्ड के साथ देश में नागरिकों को मिलने वाली सुविधा की समीक्षा कर देश मे रहने लायक शहरों में 13वां स्थान दिया गया था।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार