
रमेश राजपूत
मनेन्द्रगढ़ – मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में तेंदुआ के लगातार बढ़ रहे आतंक से ग्रामीणों की जान दहशत में है. इस बीच आदमखोर हो चुके तेंदुए ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया, जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया है, वहीं घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं, मनेंद्रगढ़ वन मंडल अंर्तगत जनकपुर परिक्षेत्र2 के कुँवारी बीट के ग्राम सिंगरौली के पुरनिहापारा में होने वाली यह घटना आज सुबह की है गांव में रहने वाली उमाबाई पति नान बैगा आज सुबह लगभग 7-30 बजे अपने घर के पास थी तभी तेन्दुआ वहां पहुंचा
और महिला को घर के बगल से उठाकर ले गया. तेंदुए द्वारा गले पर वार करने पर महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बादवन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये.फिलहाल रेंजर चंद्रमणि तिवारी मौके पर मौजूद रहकर पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं।इस क्षेत्र में तेंदुआ के मानव पर आक्रमण की यह तीसरी घटना है जिसमे अब तक दो महिला की मौत हो चुकी है।