रतनपुर

अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का दो दिवसीय आयोजन, मीडिया के महत्व पर हुई चर्चा….नेता प्रतिपक्ष ने दिया व्याख्यान

जुगनू तंबोली

रतनपुर – भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर द्वारा रतनपुर मंडल में अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना का दो दिवसीय आयोजन किया गया है। जहाँ रविवार को आयोजन के प्रथम सत्र मेंं बिलासपुर सांसद अरुण साव सहित अन्य वक्ता शामिल हुए थे। लखनी देवी मंदिर परिसर में आयोजित इस प्रशिक्षण के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष विधायक धरमलाल कौशिक के द्वारा सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग विषय पर कार्यकताओं को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही व्हाट्सएप, फेसबुक, यूटुब, ट्वीटर, के उपयोगिता के संबंध में अपने विचार रखे। प्रशिक्षण के दौरान धरम लाल कौशिक ने बताया कि सोशल मीडिया समाज के सामाजिक विकास में अपना योगदान देता है और कई व्यवसायों को बढ़ाने में भी मदद करता है। यह सोशल मीडिया, मार्केटिंग जैसे साधन प्रदान करता है जो लाखों सशक्त ग्राहकों तक पहुंचता है।

हम आसानी से सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी और समाचार प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी सामाजिक कारण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग एक अच्छा साधन है। इच्छुक नौकरी तलाशने वालों को भी इससे सहायता मिलती है। यह व्यक्तियों को बिना किसी हिचकिचाहट के दुनिया के साथ सामाजिक विकास और बातचीत करने में मदद कर सकता है।

बहुत से लोग उच्च अधिकारियों के प्रोत्साहित भाषण को सुनने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। यह आपको लोगों से मेल-जोल बढ़ाने में भी मदद कर सकता है। मीडिया के महत्व पर कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए उन्होंने अति आवश्यक जानकारियां साझा की। इस दौरान प्रशिक्षण में उपस्थित सभी कार्यकर्ता इससे लाभान्वित हुए।

error: Content is protected !!
Letest
दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित,