
डेस्क
शुक्रवार को सी.एम.डी. महाविद्यालय में मेरिट बेस के आधार पर छात्रसंघ का गठन कर दिया गया।वर्ष 2019-20 के लिए चुने गए पदाधिकारियों में अध्यक्ष-रश्मि चंद्रा ,उपाध्यक्ष-हर्ष जैन, सचिव- राम मोचन ,सहसचिव- अमन दुबे ने आशिर्वाद पैनल के साथ शुक्रवार को शपथ ली।इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों ने NSUI कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृव में NSUI में प्रवेश लिया। महाविद्यालय के समस्त छात्र – छात्राओं ने आशिर्वाद पैनल के छात्रसंघ के पदाधिकारियों एवं NSUI के पदाधिकारियों का पूरे हर्षोल्लाश के साथ सम्मान पूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर आशिर्वाद पैनल के छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने छात्रहित को सर्वोपरि मानकर छात्रहित में सदैव कार्य करने का निर्णय लिया।
शपथ समारोह में युवा कांग्रेस कार्य: अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ,शिबली मेराज,अमितेश राय,भावेंद्र गंगोत्री,रंजीत सिंह ज़िला अध्यक्ष NSUI सोहराब खान,अर्पित केशरवानी,लोकेश नायक,एजाज़ हैदर, मुकेश पटेल,जयपाल निर्मलकर, अभिलाष रजक,विराज रजक,निखिल राय,तोकेश पटेल,खुशहाल कश्यप,शादाब अली,शुभम गुप्ता,सुबोध नायक,अमनदीप,विकास पटेल,विपिन साहू,सुरेश जायसवाल समेत सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालयीन छात्र- छात्राएं पूरे हर्षोल्लाश के साथ उपस्थित थे।