
जुगनू तंबोली
रतनपुर – ठगी के मामले अब शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी घटने लगे हैं ताजा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का सामन है जहां शातिर ठग व्यवसाई के दुकान में ग्राहक बनकर पहुंच 53 हजार की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत भेड़ीमुड़ा निवासी योगेश राय ने रतनपुर थाने में दर्ज कराई है।
जहां प्रार्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि डबरापारा में प्रार्थी का प्रार्ची ट्रेडर्स के नाम से छड़ सीमेंट का दुकान है। जहा मंगलवार को प्रार्थी के परिचित नरेन्द्र जायसवाल से लिफ्ट लेकर एक व्यक्ति दुकान पहुंचा था। जहा उसने 7 क्लिटंल सरिया और 20 बोरी सीमेंट खरीदने की बात कहते हुए 30 हज़ार रूपए का चिल्हर प्रार्थी से मांगा,जिसपर प्रार्थी ने उसे 100,200,500 के नोट 30 हजार रुपए चिल्हर के रूप में दे दिए।
उसके बाद आरोपी नरेन्द्र जायसवाल की हीरो डील्स बाइक क्रमांक CG 10 AW 3671 और नोकिया का की पेड मोबाईल लेकर मौके से फरार हो गया। प्रार्थी तब तक उसे अपने परिचित नरेन्द्र जायसवाल का साथी समझ रहा था। जब प्रार्थी ने नरेन्द्र जायसवाल से उसके बारे में पूछा तो उसने आरोपी के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की।
तब तक आरोपी बाइक,मोबाइल और चिल्हर 30 हजार रूपए लेकर रफूचक्कर हो चुका था। काफ़ी खोजबीन के बाद भी आरोपी के नही मिलने पर प्रार्थी ने घटना की शिक़ायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई है। जहा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जांच शुरू कर दी है।