
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लगातार हो रहे हादसे कई सवाल पैदा कर रहे हैं

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है और लगातार सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन लोरमी बिलासपुर मुख्य मार्ग में 3 बड़े हादसे हुए। तीन अलग-अलग हादसों में घायल हुए 5 लोगों को इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स लाया गया। सिलसिलेवार हो रही घटनाओं की शुरुआत में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने एक बच्ची को ठोकर मार दी जिसमें बच्ची के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई,जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स भेज दिया गया। वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, दूसरी घटना में दो बाइक आमने सामने से टकरा गई यह घटना लोरमी के भाटापारा सड़क में हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं घटना में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए

जिन्हें पहले इलाज के लिए लोरमी अस्पताल ले जाया गया घायलों मे रामहेपुर लोरमी निवासी हंसराज बंजारे और गोपी टंडन के अलावा भगत राम निषाद और तखत राम निषाद शामिल थे जो कोटा क्षेत्र के गांव के रहने वाले हैं ।दोनों आपस में सगे भाई हैं जिनमें से बड़े भाई जगत राम निषाद की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीसरी घटना बोड़तरा में हुई जहां मुख्य सड़क में कमलीडीह के रहने वाले हीरा धृत लहरे और राजेंद्र डाहिरे करणकापा निवासी खामही से अपने घर लौट रहे थे

जिन्हें बोड़सरा के पास मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार बोलेरो ने जबरदस्त ठोकर मार दी ।हादसे में घायल दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया है ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लगातार हो रहे हादसे कई सवाल पैदा कर रहे हैं।