
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – न्यायधानी में ऑनलाइन ठगी के साथ साथ अब एटीएम में भी शातिर ठगो की नज़र है। जहा पैसे निकालने पहुंचने वाले आम जनता को बातो में फसा कर एटीएम कार्ड बदलकर हजारों का चूना लगा रहे है। इसी तरह का ताजा मामला तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है। जहां पैसा निकालने एटीएम पहुंची महिला को चंद मिनटों में ही 40 हज़ार का चूना लगा दिया। जिसकी लिखित शिकायत न्यू लोको कालोनी निवासी गया हापसे ने तोरवा थाने में दर्ज कराई है जहां उन्होंने बताया है कि उनके पति पूर्व में रेल्वे कर्मचारी थे। जिनके मृत्यु होने के बाद से वह पेंशन के सहारे जीवन यापन कर रही है।

उसी पैंशन के पैसे को निकलवाने वह 29.10.2022 के सुबह 07.30 बजे अपने लड़के राहुल हापसे के साथ हेमु नगर चौक के पास स्थित एसबीआई एटीएम में गई थी। जहा वह तीन बार एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन पैसा नही निकले। इसी बीच वहा मौजूद अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थिया का एटीएम कार्ड बदल दिया। इस समय तो प्रार्थी मौके से चली गई। लेकिन जब वह पैसे के लेनदेन की जानकारी लेने भारतीय स्टेट बैंक कस्तुरबा नगर बिलासपुर जाकर पता की तो पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थिया के एटीएम बदल कर 40,000 रूपए निकाल कर धोखाधडी किया है। वही महिला के शिक़ायत के बाद तोरवा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।