आलोक
जिंदगी में कुछ अच्छा हो तो फिर मिठास तो घुल ही जाती है, लेकिन चोरी के शक्कर से जिंदगी में मिठास घोलने की कोशिश में आखिरकार स्वाद बेस्वाद हो गया। रायगढ़ में चोरों का एक ऐसा संगठित गिरोह पकड़ा गया जो मालगाड़ी से शक्कर की बोरियां गिरा कर उसे बाजार में सस्ते दामों में बेचा करता था। रायगढ़ आरपीएफ को रविवार को यह सूचना मिली की झाराडीह रेलवे यार्ड में तीन व्यक्ति मालगाड़ी से शक्कर गिरा कर उन्हें ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
जिसके बाद आरपीएफ ने उन्हें धर दबोचा । उनके उनके पास से 10 बोरी शक्कर बरामद हुआ। इस मामले में आरपीएफ ने लोकेंद्र भारद्वाज, गुलाब सिंह सोनवानी और नरेंद्र कुमार मनहर को धर दबोचा हसि यह सभी डूमर भाठा मदनपुर, खरसिया के रहने वाले हैं। जिन्होंने सोचा था कि चोरी की चोरी के शक्कर को बाजार में बेचकर मोटी रकम कमाई जाएगी। लेकिन बुरे काम का बुरा नतीजा होता है। इसलिए तीनों, चोरी के प्रयास में जेल पहुंच गए हैं।