
डेस्क
तालापारा क्षेत्र में नशेड़ी युवक ने कांग्रेस नेता की मां पर जानलेवा हमला कर दिया। बुधवार दोपहर को आई एन सी आर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयोजक आसिफ युसूफ हुसैन की अम्मी 62 वर्षीय सेवानिवृत्त सुजात हुसैन जब अपने घर पर अकेली मौजूद थी तभी पड़ोस में रहने वाले नशेड़ी युवक युसूफ ने पीछे से उन पर चाकू से हमला कर दिया । इस हमले में बुजुर्ग महिला के पीठ और अन्य हिस्सों पर खतरनाक चोटे आई। महिला द्वारा शोर मचाने पर हमलावर भाग खड़ा हुआ। वही तुरंत घायल बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बुजुर्ग महिला पर हमला करने वाला उनका ही पड़ोसी युसूफ बिहारी था। पुलिस मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
हैरानी इस बात की है कि प्रदेश में कांग्रेस का राज है और कांग्रेस नेता के ही परिजन अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है। वैसे तालापारा क्षेत्र नशे का गढ़ बन चुका है और यहां कई नशेड़ी युवक यहाँ हर समय मंडराते रहते हैं , जो अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी पर भी कभी भी हमला कर देते हैं। फिलहाल आरोपी के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।