
जांजगीर चाम्पा – सड़क पर भारी वाहन से बचकर चलना तो पहले ही मुश्किल हो चला था, अब सड़क पर बैठे आवारा मवेशी रोजाना कई दुर्घटनाओं की वजह बन चुके है, गुरुवार की रात ऐसी ही एक दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों ने अपनी जान गंवा दी। बिलाईगढ़ के पास मुख्य सड़क पर बैठे मवेशी से देर रात बाइक सवार टकरा गए जिसमे दोनों की मौत हो गई
,दोनों युवकों की पहचान शिवरीनारायण निवासी के रूप में हुई है। फ़िलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी। इस सड़क हादसे में मवेशी की वजह से दो युवकों की जान चली जाने से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।