
रमेश राजपूत
बिलासपुर- सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मिनी बस्ती जरहाभाठा में कई तरह के अवैध कारोबार फल फूल रहे है, जहाँ अक्सर नशीली दवाओं के कारोबार के मामले खासकर सामने आते है और पुलिसिया कार्रवाई होती है, इस बार ऐसे ही कार्रवाई का हवाला देकर कुछ आरोपियों ने एक युवक की पुलिस को सूचना देता है कहकर जमकर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
दरअसल मिनी बस्ती में रहने वाले पाहुल अहिरवार ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है कि मिनी बस्ती के ही किशन उर्फ सतीश गेहवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर शनिवार की सुबह उसे जतिया तालाब के पास बुलाकर ब्लेड और डंडे से जबरिया पिटाई की है, जो उस पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा रहे थे, आरोपियों के हमले से युवक को हाथ, पीठ सहित शरीर मे कई जगह चोंटे आई है,
जहाँ से वह भागकर बच पाया और पुलिस के पास पहुँचा। मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 323,324,34,294,506 के तहत अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।