बिलासपुर

तंबाकू उत्पाद का सेवन न करें, कलेक्टर ने दिलाई शपथ…….निकाली गई जागरूकता रैली

बिलासपुर- जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से शनिवार को तंबाकू निषेध जागरूकता रैली आयोजित की गई। जिसमें एनसीसी कैडेट्स, स्कूल, काॅलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह रैली कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिले में कोटपा अधिनियम 2003 को सफलतापूर्वक लागू करने के लिये विशेष प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कोटपा अधिनियम की धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान एवं तंबाकू का इस्तेमाल करना अपराध है। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों से तंबाकू पदार्थ खरीदना एवं बिक्री करना भी अपराध है। साथ ही शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के इलाके में तंबाकू पदार्थ बेचना कानूनी अपराध है। शहर में इस कानून का उल्लंघन किया जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसके तहत यह रैली आयोेजित की गई।

रैली का समापन पुलिस ग्राउण्ड में हुआ, जहां कलेक्टर द्वारा तंबाकू या इसके उत्पाद का सेवन नहीं करने के लिये उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान की अगली कड़ी में 21 अक्टूबर को शहर के बड़े चौक, चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम एवं चालानी कार्यवाही की जाएगी। जिसमें खाद्य एवं औषधि विभाग, पुलिस, श्रम, नगर निगम, यातायात विभाग एवं एनसीसी के कैडेट्स सहयोग प्रदान करेंगे।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार