बिलासपुर

6 लाख की चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता…शातिर चोर छोटू उर्फ बंबइया के द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम, 3 लाख के आभूषण बरामद

रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र में 7 महीने पहले गौरव मिश्रा के घर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात चोर ने सोने के मंगल सूत्र 2 सेट , सोने की चूड़ी 1 सेट , सोने का चैन 1 सेट एवम चांदी के अन्य आभूषण कीमती करीब 6 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था, मामले में थाना तोरवा में धारा 457 ,380 भादवि के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना किया जा रहा था। अज्ञात चोरों के बारे में पतासाजी के दौरान मुखबीर के माध्यम से एसीसीयू टीम को सूचना मिला की अटल आवास देवरीखुर्द निवासी शातिर चोर छोटू उर्फ बंबइया जो कि काफी समय से फरार है, उसके द्वारा अपने भाई भीम कुमार साहू के नाम पर मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी में कुछ सोने का आभूषण जमा कर गोल्ड लोन लिया गया है। इस आधार पर भीम कुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया ।

चोरी के गहनों को अपने घर के छत में छुपाया था…

पूछताछ में भीम कुमार साहू ने बताया कि 28 सितंबर 2023 में उसका भाई शातिर चोर छोटू उर्फ बंबइया धारा 307 आईपीसी के मामले में राजनांदगांव जेल में बंद हुआ था , जिससे मिलने भीम कुमार साहू गया था , तब छोटू उर्फ बंबइया ने भीम कुमार साहू को बताया कि अपने घर के छत के ऊपर रखे गमले में एक 1 मंगलसूत्र, एक 1 सोने का चैन एवं कान का झुमका छुपाकर रखा है , जिसको कहीं दूसरी जगह छुपा देना । वापस आकर भीम कुमार साहू छत के ऊपर जाकर चेक किया जहां उसे गहने मिल गए ।

मणप्पुरम फाइनेंस में रखा गिरवी

आरोपी भीम कुमार साहू को डर था कि किसी सराफा दुकान में गहनों को बेचने पर पकड़ा जा सकता है इसलिए मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी व्यापार विहार शाखा में गिरवी रखकर लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए लोन लिया है। मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी में गहनों को गिरवी रखते समय बैंक द्वारा भराए जाने वाले डिक्लेरेशन फॉर्म में भीम कुमार साहू ने बताया कि उक्त गहने उसकी शादी में पत्नी को मिले थे । मामले में मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी व्यापार विहार शाखा से उक्त आभूषणों को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है , आरोपी भीम कुमार साहू को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है ।

चोरी का सामान छिपाने के आरोप में पूर्व में जा चुका है जेल…

करीब तीन माह पूर्व शातिर चोर छोटू उर्फ बंबईया थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा क्षेत्र में एक घर में चोरी किया था , उक्त मामले में बरामद सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को अपने भाई भीम कुमार साहू के पास रखा था, उक्त मामले में आरोपी भीम कुमार साहू को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तोरवा अंजना केरकेट्टा , सहायक उप निरीक्षक भरत राठौर , एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह , देव मुन पुहुप , आरक्षक सरफराज खान, सत्य कुमार पाटले , तरुण केसरवानी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

error: Content is protected !!
Letest
नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी