
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर – स्थानीय पुलिस के नाक के नीचे चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं ताजा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का सामने आया है जहां रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने घर के सामने रखें दो बाइक पर अपना हाथ साफ किया है शातिर तरीके से हुई चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसमें तीन चोर बेखौफ होकर बीती रात घटनास्थल पर आते दिख रहे हैं और चंद मिनटों में ही घर के सामने रखे बाइक को ले जाते भी दिख रहे हैं इस पूरे मामले की शिकायत तखतपुर सदर बाजार निवासी शैलेष ने थाने में दर्ज कराई है।
जहाँ उन्होंने बताया कि वो बीती रात अपने घर के सामने सीजी 10एच 9381 होण्डा साईन और सीजी 10एबी 4613 हीरो स्प्लेण्डर बाइक को रख कर सोने चले गए थे। तभी देर रात एक बजे एक बाईक में तीन चोर वहां पहुंचे। उसमें दो अज्ञात युवक उतरकर घर के बाहर खड़ी दुपहिया वाहन को चोरी कर ले गए चोरी की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें दो चोर बाइक को आसानी से पहले कुछ दूर लेकर गये उसके बाद बाइक स्टार्ट कर भागते दिख रहे है। बहरहाल इस मामले में तखतपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।