
डेस्क
जांजगीर चाम्पा- जिले में पुलिस ने राहगीरों और वाहन चालकों से लूटपाट करने वाले गिरोह को पकड़ा है, जिनकी वजह से देर शाम सड़क पर आने जाने वाले दहशत में गुजर रहे थे। गिरोह में तीन आरोपी ही पुलिस के हाथ लगे है, जिनमे एक नाबालिग भी शामिल है वही एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
इंडस्ट्रियल एरिया बना पनाहगाह
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह प्रकाश इंडस्ट्रीज एरिया के मार्ग पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे जहाँ भारी वाहनों के आवाजाही अलावा सघन बस्ती नही है, लिहाज़ा अंधेरे का फायदा उठा कर आरोपी लूट को अंजाम देते थे। पुलिस कार्रवाई में पकड़ाए सभी आरोपी स्थानीय थे, जो थाना क्षेत्र के ही कोटाडबरी के रहने वाले है। पुलिस को इनके कारनामो की खबर लगते ही घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा गया है।