
डेस्क

आगामी त्यौहार के लिए पत्नी जाना चाहती थी मायके लेकिन जालिम पति ने उसे भगवान के घर भेज दिया। बिलासपुर से लगे सकरी में दिल दहला देने वाली घटना में पति ने कुदाली से वार कर पत्नी की जान ले ली। घटना मंगलवार की है। सकरी थाना क्षेत्र के केकराड़ गांव में रहने वाली कलिंदरी बाई अपने मायके जाना चाहती थी इसी बात पर उसका अपने पति प्रेमलाल से विवाद हो गया।

यह विवाद इस कदर गहरा गया कि पत्नी के मायके जाने की जिद पर आगबबूला हुए प्रेम लाल ने घर में मौजूद कुदाली से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली। घटना को अंजाम देने के बाद पति प्रेम लाल खुद सिविल लाइन थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण करते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी। हत्यारे को अपने बीच आत्म स्वीकारोक्ति करते पाकर पुलिस के भी होश उड़ गए । फिलहाल पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर घटनास्थल पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है।
