
रमेश राजपूत

बिलासपुर – पुलिस विभाग में फर्जी नियुक्ति गिरोह का खुलासा बिलासपुर पुलिस ने किया है, मामले में मिली जानकारी के अनुसार इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवक पीयूष प्रजापति फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर एसपी ऑफिस ज्वाइनिंग के लिए पहुँचा, जहाँ जांच में स्थापना शाखा प्रभारी ने इस फर्जी लेटर को पकड़ लिया और सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पीयूष को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की तब उसने तोरवा क्षेत्र से एक निगमकर्मी भोजराज नायडू , पार्षद रेणुका नागपुरे , पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक पंकज शुक्ला के इस गिरोह में शामिल होने की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है।
8 लाख रुपए बरामद

पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से 8 लाख रुपए नगद, मोबाइल और लैपटॉप को जब्त किया है, वही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।