
रमेश राजपूत

बिलासपुर – स्व. उषा देवी भंडारी स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन की टीम ने भोपाल की टीम को न्यूनतम स्कोर पर समेट कर यह ख़िताब अपने नाम कर लिया है। प्रदेश में सबसे अधिक विनिंग प्राइज और इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट में देश के विभिन्न स्थानों से टीमें हिस्सा लेने पहुँची थी और रोमांचक मुकाबले भी हुए, जिनमें बिलासपुर की चैंपियन इलेवन की टीम और भोपाल इलेवन के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच में भोपाल इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, जिन्हें चैंपियन टीम के सधे हुए गेंदबाजों का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही भोपाल इलेवन की टीम 14 ओवर में महज 42 रनों में ही सिमट कर रह गई। जिनके बल्लेबाज 10 विकेट सहित आल आउट हो। चैंपियन टीम की ओर से चरनजीत सिंह मेहरा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। वही टीम चैंपियन के ओपनर बल्लेबाजों ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए बड़ी ही आसानी से महज 4 ओवर में 42 रन बनाकर इस टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम कर लिया। जिसमें चैंपियन इलेवन के ओपनर बल्लेबाज अक्षय सिंह ने शानदार 34 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसे फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इस तरह टीम चैंपियन ने विनर प्राइज 361000 रुपए और ख़िताब को अपने नाम करते हुये चैंपियनशिप पर स्थापित रही।