बिलासपुर

महाबंद रहा बेअसर लोगों ने नकारा विरोध को, महासंघ द्वारा ओबीसी आरक्षण के समर्थन में किया गया था बंद का आह्वान

रमेश राजपूत

बिलासपुर- आरक्षण के मुद्दे पर सड़क पर उतरे महासंघ के सदस्यों की एड़ी चोटी लगाने के बाद भी बिलासपुर में बंद का असर बेसर ही रहा। महासंघ के कार्यकर्ताओं ने नेहरू चौक से रैली निकाल बिलासपुर व्यापारियों से दुकानों को बंद करने की अपील की। इसमें युवाओं के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे जो आरक्षण के मुद्दे पर आवाज बुलंद कर रहे थे।

क्या है वजह

मालूम हो छत्तीसगढ़ में पिछले 15 अगस्त को मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण में बढ़ोतरी करते हुए कुल आरक्षण 82% कर दिया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश है कि किसी भी प्रदेश में आरक्षण 50% से अधिक नहीं होगा इस मामले में भी हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद यह आरक्षण लागू नहीं हो पाया। जिसको लेकर 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के पक्ष में प्रदेश में बंद का आह्वान सर्व समाज महासंघ द्वारा किया गया।

बंद रहा बेअसर

ज्यादातर चौक चौराहों में बंद का आह्‌वान बेअसर साबित हुआ है। वहीं कुछ गिने-चुने जगहों में बंद का आंशिक असर देेेखने को मिला। जहाँ संगठन से जुड़े जनप्रतिनिधि पहुँच रहे थे वही केवल कुछ दुकाने बंद हुई बाकी क्षेत्रो में स्थिति सामान्य बनी रही। इस बार आरक्षण के समर्थन में लोग खुलकर सामने नहीं आए इसी वजह से यह बंद बेअसर साबित हुआ।

जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग

विभिन्न समाज प्रमुखों को इस आंदोलन का नेतृत्व सौंपा गया है। पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण प्रतिशत में बढ़ोत्तरी और इसके नए प्रावधान के कोर्ट से स्थगन हो जाने से आरक्षण की व्यवस्था प्रभावित हुई है। सर्वसमाज संगठन जातिगत जनसंख्या के आधार पर आरक्षण सुनिश्चित करने की मांग कर रहे है जो नियमों के विपरीत है, फ़िलहाल इस महाबंद के बेअसर होने के पीछे लोगों की मंशा साफ है, जिन्हें कोई समस्या नही है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार