
उदय सिंह

मल्हार – अज्ञात कारणों से युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसकी जानकारी परिजनों को लगते ही उनका बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार वार्ड क्र.07 में रहने वाली किरण भैना पिता भागवत भैना उम्र 23 वर्ष ने घर में बने म्यार से अपने चुन्नी को फंदा बना कर फांसी पर झूल गई।

खेत से जब परिजन वापस आये तब घटना की जानकारी हुई, आज करीब 9 बजे सुबह घर के बाकी सदस्य खेत चले गए तब अपने आपको अकेला पाकर युवती ने घर के म्यार में अपनी ही चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,

फिलहाल मल्हार चौकी पुलिस घटना स्थल में पहुँच शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों से पूछताछ कर रही है।
