
चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण करने वालों पर अब जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
शहर के मुख्य मार्ग, बाजार व चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाने बुधवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर अवैध रूप से बोर्ड लगाने वाले दुकान संचालकों के 15 से ज्यादा बोर्ड जब्त किए गए।
कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने शहर के मुख्य मार्ग, बाजार क्षेत्र व चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत हर रोज अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को सिम्स चौक से चाय नाश्ता के ठेला को हटवाया गया। इसी तरह सड़क में बोर्ड लगाने वालों के बोर्ड जब्त किए गए। इसके बाद शनिचरी चौक, सिटी कोतवाली व तेलीपारा में दुकान के आगे त्रिपाल डालकर शेड लगाने वालों पर कार्रवाई की गई। इसी तरह दुकान के आगे सड़क पर सामान निकालने वालों को जब्ती की चेतावनी दी गई। इसपर आगे से सड़क पर सामान नहीं डालने की हिदायत पर जब्ती और जुर्माने की बात कही गई। अभियान के दौरान 15 से ज्यादा बोर्ड अतिक्रमण निवारण दस्ता द्वारा जब्त किया गया। कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने सड़क पर आवाजाही में बाधा नहीं होने और सतत् रूप से अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के निर्देश अतिक्रमण निवारण दस्ता को दिए हैं।

अतिक्रमण हटाने हर रोज कार्रवाई होगी। इस दौरान हर रोज देवकीनंदन चौक से सिम्स, शनिचरी, सिटी कोतवाली, गांधी चौक व तेलीपारा क्षेत्र में कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण करने वालों पर अब जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
