
रमेश राजपूत

बिलासपुर- पिछले सप्ताह तारबाहर अंडरब्रिज के पास मृत मिले रेलवे कर्मचारी यूजीन एन्थोनी पाल की पीएम रिपोर्ट आने के बाद आखिरकार खुलासा हो गया कि उसकी हत्या हुई है। सत्याग्रह की खबर में हमने पहले ही हत्या की आशंका जाहिर की थी और इस मामले को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत बताया था, जिसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट ने करते हुए उस आशंका को सही साबित कर दिया। गौरतलब है कि यूजीन एन्थोनी पाल रेल्वे में तकनीशियन III के पद पर कार्य करता था, जो लोको खोली में रहता था, जिसकी लाश 13 नवम्बर को तारबाहर अंडरब्रिज के पास मिली थी, पुलिस ने अत्यधिक शराब सेवन की वजह से मौत होने की आशंका व्यक्त की थी और मामले को जांच में लिया था,

जिसमे पीएम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया कि रेलवे कर्मचारी की हत्या हुई है। पीएम रिपोर्ट में पाया गया है कि लिवर में चोट लगने से वह बुरी तरह से डैमेज हुआ था जिसकी वजह से मौत हुई है, वही किसी के द्वारा हमला करने की वजह से यह घटना हुई है। मामले में तारबाहर थाने में 302 का अपराध दर्ज कर लिया गया है और हत्यारों की तलाश की जा रही है।
