
जुगनू तंबोली
रतनपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा चपोरा के बीच देर शाम एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई है वही उसका दूसरा साथी घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिरगहनी निवासी सुरेश कुमार पैकरा अपने बड़ साले कुमार सिंह पैकरा के साथ बाइक क्रमांक सीजी 10 एनबी 0132 में बिरगहनी से पुडु जा रहे थे,
जो शाम लगभग 4:30 बजे पचरा से खैरा के बीच पहुँचे थे, तभी सामने से बिना नंबर के आ रही सफेद सोल्ड अल्टो कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डायल 112 की मदद से रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ परीक्षण के बाद चिकित्सको ने सुरेश पैकरा को मृत घोषित कर दिया
वही उसके बढ़ साले कुमार सिंह पैकरा को गंभीर रूप से घायल होने पर सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया है। घटना की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने अल्टो कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।