डेस्क
डर्मेटोलॉजी विभाग में मेडिकल सीट देने का झांसा देकर 60 लाख की धोखाधड़ी करने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है । परसदा के वार्ड क्रमांक 5 आजाद चौक में रहने वाले पंकज कौशिक को पीजी नीट 2018 परीक्षा में परिणाम आने के बाद डर्मेटोलॉजी डीडीवीएल संकाय में प्रवेश दिलाने के नाम से ओसवी कंसल्टेंसी के मालिक परिमल चंद्रशेखर ने संपर्क किया था। नागपुर के विदर्भ कॉन्प्लेक्स में परिमल चंद्रशेखर ओस्वी कंसलटेंसी चलाता था। उस्की लच्छेदार बातों में आकर पंकज कौशिक ने उसके बताए खातों में नगद एवं खाता ट्रांसफर आरटीजीएस के माध्यम से 60 लाख 18000 रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन फिर भी परिमल चंद्रशेखर ने उस संकाय में प्रवेश नहीं दिलाया । खुद के ठगे जाने का एहसास होने के बाद पंकज कौशिक ने परिमल चंद्रशेखर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक टीम बनाकर उसे नागपुर रवाना किया , जहां पुलिस की टीम ने परिमल चंद्रशेखर कोट वल्ली वार के ऑफिस और घर में दबिश दी, जहां पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि डॉ डी वाय पाटील मेडिकल कॉलेज पुणे में चर्म रोग विभाग डीडीवीएल संकाय में प्रवेश दिलाने के नाम से उन्होंने पंकज कौशिक से 60 लाख 18000 रुपये लिए थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एडमिशन नहीं हो पाने पर उन्होंने पंकज के अकाउंट में 3,29,000 रुपये वापस भी कर दिए थे । इस बीच आरोपी ने 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और बर्तन खरीद डाले थे। वही साडे 6 लाख रुपए का उन्होंने कर्ज चुका दिया था। बाकी रकम को भी इधर उधर खर्च कर डाला था और शेष रकम उनके दफ्तर में होने की बात उन्होंने बताई। पुलिस ने परिमल चंद्रशेखर के गणेश नगर, नागपुर स्थित दफ्तर को खुलवा कर दराज से 15,200 रुपये नगद, एक लैपटॉप , एक प्रिंटर अलग-अलग बैंकों के पास बुक , कृष्ण कुमार कौशिक को जारी किए गए 20- 20 लाख रुपए के दो चेक , अस्वी कंसलटेंसी से संबंधित कागजात, आधार कार्ड आदि बरामद किया है।
वही उनकी पत्नी रूशाली कोटपल्लीवार के कब्जे से चांदी की थाली , प्लेट, कटोरी, लोटा , गिलास, सोने के जेवर आदि बरामद किया है , जिनकी कीमत करीब 4 लाख 20 हज़ार रुपये बताई जा रही है। दोनों पति पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर नगद और सामान को अपने कब्जे में कर लिया है। अब आरोपी पति पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है । यह घटना उनके लिए एक बार फिर से सबक है जो नौकरी या फिर मेडिकल सीट पाने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। जिनका बेजा फायदा ऐसे ही ठग उठाते हैं । बताया जा रहा है कि इस ठगी के मामले में पति पत्नी के और भी सहयोगी है। पूछताछ के बाद उनकी भी पतासाजी की जाएगी। वहीं शेष अन्य आरोपियों को भी पकड़ने की कोशिश पुलिस करेगी।