
रमेश राजपूत

बिलासपुर- तोरवा पुलिस ने एक नाबालिग के साथ चोरी के दो आरोपियों को पकड़ा है, जिन्होंने तोरवा सहित सरकंडा थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, तोरवा साईं धाम में चोरी की घटना के दौरान प्रार्थी ने उक्त 16 वर्षीय नाबालिग को पकड़ा था, जिससे पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ कई चोरियों को अंजाम देने का खुलासा किया। पुलिस ने नाबालिग की निशान देही पर उसके साथी निखिल कश्यप निवासी पैजनिया, वर्तमान कोनी और शेख राजा निवासी गोविंद नगर सिरगिट्टी को पकड़ा है, जिन्होंने मिलकर तोरवा शिवमंदिर के पास 4 माह पहले 46 हजार की चोरी, देवरीखुर्द हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में विजय कुर्रे के यहां 3 माह पहले 30 रुपए की चोरी, साईंधाम तोरवा में मुकुंद राय और थाना सरकंडा में सोने चांदी के जेवरों की चोरी की गई थी, मामले में तोरवा पुलिस ने नाबालिग सहित दोनों आरोपियों को रिमांड में ले लिया है, जिनसे और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।