बिलासपुर

अवैध चखना सेंटर पर हो कार्रवाई, शराब भट्टियों के आस पास हो रहा माहौल खराब…..आपराधिक तत्वों को मिल रहा संरक्षण

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वीडियो जनर्लिस्ट के ऊपर हुए प्राण घातक हमला करने वाले आरोपियों और शराब दुकानों में संचालित अवैध चखना दुकानों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठने लगी है। इसको लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पुलिस महानिरीक्षक को मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है। उन्होंने आईजी प्रदीप गुप्ता को ज्ञापन सौप शहर में शराब दुकानों के आसपास बढ़ते गुंडाराज पर अंकुश लगाने की मांग की है। इस दौरान एनसीपी जिला अध्यक्ष विजय कुमार कैवर्त ने जानकरी देते हुए बताया कि बिलासपुर में संचालित शराब दुकानों के आसपास कई अवैध चखना दुकान संचालित हो रहे हैं जिनके संचालक असामाजिक तत्व और बदमाश प्रवृत्ति के युवा कर रहे है। जिस वजह से शहर की आम जनता,महिला सहित स्कूली बच्चे को आए दिन समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। रविवार इसी तरह उसलापुर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने मीडिया के वीडियो जर्नलिस्ट राहुल सिंह पर भी जानलेवा हमला किया था, फिर भी इनके ऊपर कोई कड़ी कार्यवाही नही हुई है। जिससे पुलिसिया कार्यवाही पर कई तरह के सवाल उठ रहे है। उक्त मामले को निंदनीय घटना बताते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ शहर के अवैध चखना सेंटरों पर कार्रवाई करने 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है, जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने उतारू है।

इस मामले ने किया ध्यान आकर्षित

रविवार देर रात उसलापुर के चखना सेंटर संचालक और असामाजिक तत्वों ने साई नगर में रहने वाले मीडिया कर्मी राहुल ठाकुर के साथ लुटपाट कर मारपीट की घटना को आजमा दिया था। इस घटना को अंजाम देने करीब डेढ़ दर्जन युवक शामिल थे। लेकिन सकरी पुलिस ने अब तक केवल वहाँ मौजूद प्रशांत गुप्ता,आलोक यादव ,आकाश भास्कर को ही हिरासत में लिया है। जबकि अब भी कई आरोपी पुलिस के गिरफ्तार से बाहर आजाद घूम रहे है। इस घटना की जानकरी जब राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के जिले के पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने सक्रियता से इस मुद्दे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उन्होंने मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग आईजी प्रदीप गुप्ता से की है।

पुलिस महानिरीक्षक से मिला कार्रवाई का आश्वासन

शहर के अवैध चखना सेंटर पर हावी होते असमाजिक तत्वों की लगातार की जारी अपराधी घटनाओं की जानकरी जब राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी ने आईजी प्रदीप गुप्ता को दी। उन्होंने मामले के हर पहलू को बारीकी से सुना और शहर के सभी अवैध चखना सेंटर के साथ असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने की बात कहते हुए पार्टी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया।

error: Content is protected !!
Letest
तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी