
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलगहना स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक एलबी किरण को 8 वीं के छात्र को डंडे से पीटने के मामले में दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया था, जिनका जवाब संतोषजनक न मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि सिटी बजाने की बात से नाराज होकर शिक्षिका ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की थी, जिस मामले को लेकर मुख्यालय स्तर पर शिक्षा विभाग की किरकिरी हुई थी और शिक्षकों की भूमिका पर सवाल उठे थे, जिसमे शिक्षा विभाग की ओर से मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की प्रकिया शुरू की गई थी, जिसमे शिक्षिका किरण को दोषी पाया गया, लिहाज़ा बाल सरंक्षण अधिनियम 2009 और सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गई।
