
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जिले में एकबार फिर चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस की सारी कोशिशें भी नाकाफी साबित हो रही है। ताजा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंगराजपारा में सामने आया है जहाँ दिन दहाड़े एक व्यक्ति को आपसी रंजीश मिटाने युवक ने चाकू से हमला कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा निवासी विरेन्द्र साहू अपने भारत चौक चिंगराजपारा स्थित दुकान जा रहा था। तभी हनुमान मंदिर चिंगराजपारा का रहने वाला दुर्गेश साहू उर्फ पंगा पहले से घात लगाकर रास्ते में खड़ा था।
जहाँ आपसी रंजीश मिटाने के नाम से आरोपी दुर्गेश साहू उर्फ पंगा ने प्रार्थी पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने प्रार्थी के गर्दन के पीछे पीठ में लगातार 6 से 7 बार संघातिक वार कर उसे जख्मी कर दिया। जिसके बाद प्रार्थी को गम्भीर हालत में सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है इधर मामले में प्रार्थी के पिता कि शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।