
उदय सिंह
मस्तूरी- थाना क्षेत्र से 2017 से 2020 तक अपहृत एवं बहकावे में आकर घर छोड़कर चले जाने वाले 11 बालक एवं बालिकाओं को मस्तूरी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 के एक महीने के भीतर बरामद किया है। इन कुल 11 प्रकरणों में 9 बच्चे अपनी मर्जी से बहकावे में आकर घर छोड़कर चले गए थे, जिन्हें उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया है, वहीँ 3 बालिकाओं को जांजगीर, मस्तूरी से बरामद किया गया है। मामले में थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि इनमें से 3 मामलों में बच्चों के साथ यौन अपराध घटित होना पाया गया है,
जिसके आधार पर पूर्व में दर्ज धारा 363 के साथ ही 376, 366 और पॉक्सो एक्ट के तहत 3 आरोपियों कल्लू उर्फ परमेश्वर पिता कमल प्रसाद, किशोर कुमार उर्फ बंटी पिता भागवत प्रसाद, गणपत जांगड़े पिता दाऊ राम जांगड़ की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है। मस्तूरी पुलिस ने कठिन प्रयासों के साथ ही सायबर सेल और 4 विशेष टीम बनाकर इन बच्चों को ढूंढ निकाला है। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से नाबालिग बहकावे में आकर घर छोड़कर या अपहरणकर्ताओं के चंगुल में फंस जाते है, जो विभिन्न अपराधों के शिकार बनते है। पुलिस प्रशासन जिले में लगातार ऐसे अपराधों में गंभीरता से कार्य करते हुए अपहृत बच्चों को ढूंढकर परिजनों को सौप रही है।
पुलिस ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील….
इस संबंध में मस्तूरी पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से आग्रह किया गया है कि इस प्रकार किसी बहकावे में नाबालिक बच्चों को बाहर ना जाने दें ऐसी घटना की जानकारी मिलती है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। मस्तूरी पुलिस द्वारा आगे भी नाबालिग बालक बालिकाओं से संबंधित अपराधों में कार्यवाही की जाती रहेगी।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सीएस नेताम,सहायक उपनिरीक्षक हेमसागर पटेल, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप यादव, सहायक उपनिरीक्षक भूरे दास, महिला आरक्षक प्रीति शर्मा, मीना राठौर, आरक्षक मिथिलेश सोनी, कमलेश शर्मा, संतोष पाटले, प्रेम शंकर बंजारे योगेंद्र खुटे, बसंत मानिकपुरी धर्मेंद्र साहू दीपक साहू सुरेंद्र कौशिक कृष्ण कुमार महिलांगे योगेश निर्मलकर की सराहनीय भूमिका रही।