
डेस्क

रायगढ़- जिले के डभरा की निवासी 22 वर्षीय युवती की लाश सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टीमारलगा के पत्थर खदान के पास जंगल मे जली हुई मिली है, दरअसल डभरा की रहने वाली सुनीता सिदार अपने मामा के घर टीमारलगा रहने आई हुई थी, जो बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी, बीती रात युवती अपने कमरे में नही दिखी तो मामा और परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे, जिन्हें सुबह सूचना मिली कि किसी युवती की लाश पत्थर खदान के पास जली हुई मिली है, परिजन तत्काल मौके पर पहुँचे और युवती की पहचान सुनीता के रूप में की, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची सारंगढ़ पुलिस ने शव और उसके आस पास सभी तथ्यों की जांच में जुट गई है वही परिजनों से बयान भी लिए जा रहे है, इसके अलावा ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।
हत्या की आशंका

मामला सामने आते ही इसे हत्या के रूप में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है, जिसके पीछे क्या वजह है और कौन इसका जिम्मेदार है यह सबसे बड़ा सवाल है, आखिर युवती रात को घर से बाहर कैसे निकली और कौन उसके साथ था यह सभी सवाल उठ रहे है जिससे पर्दा हटते ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया जा सकता है।