
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – निजात अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने अगल अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर शराब बेचने और सार्वजनिक जगहों में शराब पीने वाले के ख़िलाफ़ कार्यवाही की गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में निजात अभियान के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिसके आधार पर विगत दो दिनों में स्थानीय पुलिस ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों, तालाब के किनारे, खुले मैदान में,
चौक-चौराहों पर शराब पीने वाले 41 लोगों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की। इसके साथ ही शराब का अवैध कारोबार करने वाले 14 के खिलाफ भी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस कार्यवाही में कुल 100 लीटर से ज़्यादा शराब ज़ब्त किया गया।बताया जा रहा है।
कि ज़िले में आबकारी एक्ट के तहत थाना तखतपुर में 10, थाना सिविल लाईन में 8, थाना हिर्री में 8, थाना सिटी कोतवाली में 7, थाना चकरभाटा में 7, थाना कोटा में 5, थाना सीपत में 3, थाना बिल्हा में 3, थाना मस्तूरी में 3, थाना पचपेड़ी में 3, थाना सरकंडा में 2, थाना तोरवा में 1, थाना रतनपुर में 1 निजात अभियान के तहत कार्यवाही की गई है।