
डेस्क
बेमेतरा- तनाव की ऐसी परिणीति की अपनी ही परिणीता और औलाद को मौत के घाट उतार देना, सामाजिक मानसिकता के पतन को ओर इशारा कर रहा है, आखिर क्यो महिलाओ को द्वयम और उपभोग की दृष्टि से देखा जाता है। पिछले कुछ दिनों से सामने आ रही महिला संबंधी अपराधों पर विचार किया जाए तो परिणाम बेहद ही भयावह लग रहे है। शुक्रवार को सामने आई इस घटना ने फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है, की क्या रिश्तों की कोई अहमियत नही है। एक बार फिर मामूली विवाद के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी और बच्ची को मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
घटना नांदघाट थाना के संबलपुर गांव की है। पत्नी के साथ आरोपी का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इतने में गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। ये देख जब बच्ची रोने लगी तो आरोपी उसी हथियार से अपनी बच्ची को भी मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है। वहीं आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी नांदघाट पुलिस को दी, पुलिस आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।