
रमेश राजपूत

बिलासपुर- क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को निराकृत करने की मंशा एवं जनसेवा की भावना को लेकर वार्ड क्रमांक 47 पंडित राम गोपाल नगर से भाजपा प्रत्याशी सुशीला राव अपने पक्ष में मतदान करने मतदाताओं से समर्थन मांग रही है, पहली बार वार्ड 47 में चिल्हाटी मोपका ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है जहां ग्रामीण मतदाता बड़ी संख्या में है ग्राम पंचायत होने की वजह से विगत वर्षों में विकास के कार्यों की कमी क्षेत्र में बनी हुई है जिससे वर्तमान नगर निगम में शामिल इन ग्राम पंचायतों के वार्ड वासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सुशीला राव ने चिल्हाटी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क करते हुए भाजपा को जिताने प्रचार किया

इस दौरान उन्होंने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित विभिन्न कॉलोनी में पहुंचकर भाजपा की रीति नीति और मंशा से अवगत कराते हुए समर्थन मांगा जहां उन्होंने बताया कि केंद्र में भाजपा कि सरकार विभिन्न शासकीय योजनाओं के माध्यम देश को विकास की राह पर आगे बढ़ा रही है उसी तरह निकाय में भी भाजपा को ही समर्थन कर विकास की रूपरेखा बनाने अवसर प्रदान करें।