छत्तीसगढ़बिलासपुर

विद्या और कला की देवी मां सरस्वती की जगह जगह हुई पूजा अर्चना, रविवार को भी मनाया जाएगा बसंत पंचमी का पर्व

बसंत पंचमी के साथ ही वसंत उत्सव की भी शुरुआत हुई

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

शनिवार को घरों और शैक्षणिक संस्थानों में विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की गई । मां सरस्वती को साहित्य संगीत और कला की देवी भी माना जाता है ,इसीलिए एक तरफ जहां उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी स्कूलों में उनका पूजन करते हैं तो वहीं कला प्रेमी कलाकार और साहित्यकार भी देवी कृपा की प्राप्ति के लिए बसंत पंचमी पर उनकी आराधना करते हैं। इस बार बसंत पंचमी की तिथि 2 दिन पड़ रही है। वैसे तो देवी की आराधना माघ शुक्ल पंचमी को की जाती है लेकिन शनिवार दोपहर बाद से लेकर रविवार सुबह तक पंचमी की तिथि होने से कुछ स्थानों पर शनिवार को बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया तो वही कई लोग रविवार को बसंत पंचमी मनाएंगे। शनिवार को जिन स्कूलों में देवी वीणापाणि की पूजा अर्चना की गई उनमें रेलवे क्षेत्र स्थित उड़िया स्कूल भी शामिल रहा। यहां धवल वस्त्र में वीणा धारिणी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना की गई। मान्यता है कि देवी की कृपा से सबको विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है यही तिथि देवी का जन्मोत्सव है। सरस्वती आराधना के इस सुंदर पर्व को मनाने विद्यार्थी और शिक्षक स्कूल पहुंचे थे। देवी की आराधना और पुष्पांजलि के साथ इस दिन अपनी पुस्तकें देवी के चरणों में समर्पित की जाती है वहीं छोटे बच्चे इसी दिन से अक्षर ज्ञान प्राप्त करने की शुरुआत करते हुए लिखना आरंभ करते हैं।

एक तरफ जहां शैक्षणिक संस्थानों में देवी सरस्वती की पूजा अर्चना बसंत पंचमी पर की गई वही घरों में भी देवी की पूजा हुई ,विशेषकर बंगाली परिवारों में मां सरस्वती पूजन की प्राचीन परंपरा है, जिसका पालन करते हुए देवी की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें भोग लगाते हुए उनसे विद्या बुद्धि और कला पारंगत होने का वर मांगा गया।

बसंत पंचमी पर देवी को बेर फल अर्पित करने की भी परंपरा है। देवी को फल अर्पित करने के बाद ही भक्त बेर को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। इससे पहले बेर को खाना वर्जित माना जाता है। बसंत पंचमी के साथ ही वसंत उत्सव की भी शुरुआत हुई है। वहीं प्राचीन परंपरा के अनुसार इसी दिन से होली पर्व का भी आरंभ होता है और होलिका के लिए डांग गाड़ने का काम भी इसी तिथि पर किया जाता है। रविवार को भी बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,