
डेस्क
बेमेतरा- नवागढ़ थाना क्षेत्र से सामने आई इस सड़क हादसे की खबर से सुबह से क्षेत्र में मातम पसर गया है। ग्राम गोडीकला के पास घटित इस दुर्घटना में स्कूल छोड़ने ग्राम जैतपुरी निवासी धनु श्रीवास 35 वर्षीय अपने दो बेटों और एक भतीजी को बाइक क्रमांक सीजी 04 आई एच 1362 लेकर निकाला था, तभी पीछे से आ रही माजदा क्रमांक सीजी 10 सी 4282 ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया।
ठोकर इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही धनु श्रीवास की मौत हो गई, वही दोनों बेटों सहित भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल निजी वाहन की मदद अस्पताल पहुँचाया गया है, वहीँ एक बच्चें की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर नवागढ़ पुलिस पहुँचकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।